CUET PG 2023 Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी (CUET PG) 2023 का आयोजन 1 जून से 10 जून 2023 तक किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च के मध्य से शुरू होगी. खबर के मुताबिक सीयूईटी पीजी 2023 में 100 से ज्यादा विश्वविद्यालय(university) शामिल हो सकते हैं. खास बात ये है कि सीयूईटी पीजी 2023 में दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) जैसे संस्थान भी शामिल होंगे. यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार (M Jagdish Kumar)ने बताया कि छात्राओं के लिए शानदार मौका है और वे CUET PG स्कोर के जरिए कई यूनिवर्सिटी में पीजी में दाखिला के लिए ट्राई कर सकते हैं.
ये भी देखे:केरल में PFI नेताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 56 जगहों पर रेड
बता दें कि UGC ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि CUET- UG परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से शुरू होगी. जबकि 21-31 मई के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यूजीसी प्रमुख (ugc chief)के मुताबिक सीयूईटी-यूजी के परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह में और सीयूईटी-पीजी के परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े: निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के लिए पांच सदस्यीय आयोग गठित, जाने किस बनाया गया अध्यक्ष?