NTA Central Universities Recruitment 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 215 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्ती केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा (सीयूआरईसी) के तहत हो रही है. आवेदन पत्र और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2023 तक है.
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रुप ए पोस्ट पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये, जबकि एससी/एसटी के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं, ग्रुप बी और सी पोस्ट पर आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, जबकि एससी/एसटी आवेदकों को 600 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
CUREC 2023 की चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद कौशल परीक्षा (पद की आवश्यकता के अनुसार), दस्तावेज सत्यापन और फिर मेडिकल जांच के बाद प्रक्रिया पूरी होगी.
NTA CUREC की तरफ से इग्नू (जेएटी/स्टेनो) के 102 पद, एमजीसीयू (बिहार) के 48 पद, सीयूएचपी (हिमाचल) के 32 पद और सीयूजे (झारखंड) के 33 पद भरे जाने हैं.