OICL AO Recruitment 2024: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी (एओ) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मार्च से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2024 रखी गई है. बता दें कि कंपनी कुल 100 पदों को भरेगी.
कंपनी ने भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल रखी है. वहीं 30 साल अधिकतम आयु सीमा तय की गई है. बता दें कि कंपनी ने 100 पद निकाले हैं, जिसमें अकाउंट्स के 20 पद, एक्टियेरियस के 5, इंजीनियर के 15, आईटी इंजीनियर के 20 पद और मेडिकल ऑफिसर के कुल 20 पदों की रिक्तियां भरी जाएंगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 250 रुपये देने होंगे.
इसे भी पढ़ें-Government Jobs: यूपी में महिलाओं के लिए निकली बंपर नौकरियां, 12वीं पास जल्दी करें अप्लाई