OJEE Results 2023: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नतीजों की घोषणा स्किल डेवलपमेंट एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, ओडिशा (Skill Development and Technical Education Department, Odisha) ने आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर किया गया है. अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. कुल 55,979 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 48,783 को रैंक अलोट हुई है. सौरव कुमार (Sourav Kumar Pati)ने B.Pharma में टॉप किया है. सत्यजीत साहू (Satyajit Sahoo) MBA topper रहे हैं, जबकि अपूर्व सुंदर नायक (Apurba Sundar Nayak) ने MCA/M.Sc (Computer Science) में टॉप किया है.
ऐसे करें चेक...
उम्मीदवार आधिकारिक साइट ojee.nic.in पर जाएं
होमपेज पर OJEE 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें
आपको OJEE 2023 परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा
पेज डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें
बता दें कि ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Odisha Joint Entrance Examination) परीक्षा का आयोजन B Pharma, B.CAT, MCA, MBA, M TECH, M PHARM, M ARCH, M PLAN लेटरल एडमिशन के लिए B. TECH, B. PHARM में दूसरे वर्ष के पाठ्यक्रमों में किया जाता है.