Pakistan Election Result: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच पड़ोसी मुल्क से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पीएम नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं.
इस सीट से इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार की जीत हुई है. नवाज़ शरीफ़ इस चुनाव में एक से अधिक सीटों पर खड़े हुए हैं. वहीं आंतकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी चुनाव हार गया है. तल्हा सईद लाहौर सीट से चुनाव मैदान में था.
265 सीटों में से 159 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसमें इमरान समर्थकों ने बढ़त बनाते हुए 71 सीटों पर कब्जा जमा लिया है तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी ने 47 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, बिलावल भुट्टो की पार्टी ने 34, एमक्यूएम ने 3 और अन्य ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.