राजस्थान (Rajasthan) में 24 दिसंबर को सेकंड ग्रेड अध्यापकों (second grade teacher) की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का पेपर लीक (paper leak) होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है. अधिकारियों को अचानक पेपर आउट (paper out) होने की जानकारी मिली. आनन-फानन में शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा को रद्द कर दिया गया. और कक्षा में बैठे सभी अभ्यार्थियों से पेपर वापस ले लिये गये. पेपर निरस्त होने की जानकारी युवाओं को दी गई. पेपर निरस्त से नाराज युवाओं ने बाहर आकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें : JEE Mains 2023: NTA ने जारी किया सब्जेक्ट वाइज परीक्षा का सिलेबस, देखने के लिए करें ये काम
वहीं, पेपर लीक मामले में उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ चल रही है. जानकारी के मुताबिक उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में बस पकड़ी गई इसमें सवार कुछ अभ्यर्थियों के पास से इस भर्ती परीक्षा का पेपर मिला. अभ्यर्थियों के पास से मिले पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया तो ये मैच कर गया.