PGCIL Junior Technician Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने जूनियर तकनीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वे सभी 12 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कुल 203 पदों पर ये भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) की एक महारत्न कंपनी है. यह ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आती है.
पीजीसीआईएल में जूनियर टेक्नीशियन ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना जरूरी है.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
पीजीसीआईएल में जूनियर टेक्नीशियन ट्रेनी पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 18500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा. इसी के साथ जब ट्रेनिंग 50 फीसदी पूरी हो जाएगी तो सैलरी 25500 रुपये प्रति माह हो जाएगी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वेज-3 लेवल के अनुसार सैलरी मिलेगी. इस दौरान बेसिक पे स्केल 21500-3%-74000/- रुपये होगी. इसमें 21500 रुपये शुरुआती सैलरी है.