सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल इंडियन पोस्ट ऑफिस ((Indian Post Office) में करीब 40, 889 पदों पर वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के अलावा डाक सेवक के लिए है. आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) 10वीं पास है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 40 साल है. रिजर्व्ड कैटेगरी (Reserved Catagory) के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी indiapostgdsonline.gov.in पर बुधवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को हर महीने 10 हजार से लेकर 29 हजार 380 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: CBSE Exam 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से, इन दिशा-निर्देश का रखें ध्यान
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी जरूरी है. अभ्यर्थियों का चयन 10वीं क्लास में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा. हालांकि चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के बाद ही पोस्टिंग दी जाएगी. आवेदन के लिए सबसे पहले आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें.