CUET UG 2022 Postponed : केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) के चौथे चरण में शामिल होने वाले 11 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा, परीक्षा केन्द्र के उनके पसंद के शहर समायोजित करने को लेकर 30 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस चरण में 3.72 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे और इनकी परीक्षा 17-20 अगस्त के बीच होनी थी लेकिन इसे अब 30 अगस्त तक टाल दिया गया है.
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि कैंडिडेट्स को उनके पसंद के शहर में एग्जाम सेंटर देने के लिए चौथे चरण की परीक्षा की डेट आगे खिसकाई गई है. सीयूईटी के चौथे चरण में इनमें से 11 हजार से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे जिनमें से 11 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को उनके पसंद के शहर में एग्जाम सेंटर देने के लिए एग्जाम को आगे खिसकाया गया है. कुमार ने जानकारी दी कि एग्जाम सेंटर्स की कैपेसिटी को बढ़ाया गया है और इसके अलावा एग्जाम सेंटर्स भी बढ़ाए गए हैं ताकि इनकी गुणवत्ता बेहतर की जा सके.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि सीयूईटी परीक्षा के दूसरे चरण में खामियों के चलते विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. जो लोग 4, 5 और 6 अगस्त को दूसरे चरण की परीक्षा में तकनीकी कारणों से या केंद्र के रद्द होने के कारण सीयूईटी यूजी परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले 6 वें चरण की परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. उनके एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Covid-19: दो महीने में दूसरी बार कोरोना की चपेट में सोनिया गांधी, एक दिन पहले तेजस्वी ने की थी मुलाकात