रेल मंत्रालय (Railway ministry) ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में भर्ती के लिए बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने साल 2023 के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IRMS के लिए अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-Union Bank of India Recruitment 2023: यूनियन बैंक में अफसर बनने का मौका, अप्लाई की आखिरी तारीख 12 फरवरी
बता दें कि मंत्रालय ने पहले आदेश दिया था कि IRMS में भर्ती UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली विशेष रूप से डिजाइन की गई आईआरएमएस परीक्षा (IRMS Examination) के माध्यम से की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि यह गैर-इंजीनियरिंग संवर्ग के अधिकारियों के दबाव में मंत्रालय ने ये फैसला लिया है.