Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राजस्थान सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर भर्तियां निकली है. इसमें कॉन्स्टेबल नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 3240 पद और कॉन्स्टेबल टीएसपी क्षेत्र के लिए 338 पद शामिल हैं. इसके लिए उम्रसीमा 18 से 23 साल रखी गई है जबकि आरक्षित श्रेणी में अधिकतम उम्रसीमा में छूट दी गई है. इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ये आवेदन 7 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जा सकता है. वहीं अगर आप अपने आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए 28 से 30 अगस्त के बीच अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं.
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है जबकि आरक्षित श्रेणी यानी अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ साथ दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित टेस्ट, डॉक्यूयमेंट टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
इसके बाद राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें
Dsssb Tgt Pgt Recruitment 2023: दिल्ली में टीचर की बंपर वैकेंसी, करें ऐसे आवेदन