SSC CGL Recruitment 2022 Notification : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (Combined Graduate Level Exam 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
SSC CGL परीक्षा 2022 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में ग्रुप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. कुछ पदों कि लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है.
DU Admission 2022: DU में UG एडमिशन के लिए CAS पोर्टल की शुरुआत, आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां समझें
1. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर कैप्चा भरकर सबमिट करें.
3. SSC CGL Notification 2022 पर क्लिक करने के बाद अप्लाई नॉऊ पर क्लिक करें.
4. अब फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट करें.