उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक ने 233 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती क्लर्क, कैशियर और मैनेजर के पदों पर होगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट copperative.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 रखी गई है.
आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी, फिर चयनित कैंडिडेट का इंटरव्यू होगा.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो क्लर्क-सह-कैशियर/जूनियर शाखा प्रबंधक/वरिष्ठ शाखा प्रबंधक की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ग्रेजुएट होना जरूरी है. सहायक प्रबंधक के पोस्ट के लिए 55% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है. वहीं, प्रबंधक के पोस्ट के लिए 60% के साथ ग्रेजुएट या 55% के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
आखिर में आपको सैलरी भी बता देते हैं. इन पदों पर आपको 27,950 से 1,21,450 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिल सकती है.