SSC Junior Engineer Recruitment 2024: एसएससी जूनियर इंजीनियर के लिए 966 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती की प्रक्रिया 28 मार्च से 18 अप्रैल 2024 तक चलेगी. इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी गई है. सिर्फ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक रखी गई है. इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं. आपको बता दें कि अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी पेपर फर्स्ट, सीबीटी पेपर सेकंड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.