IPPB Executive Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानी कि आईपीपीबी (IPPB) ने 47 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आईपीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल 2024 तक चलेगी. बता दें कि एग्जीक्यूटिव के 47 पदों पर भर्ती चलर ही है.
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मार्केटिंग या सेल्स से एमबीए करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
वहीं, आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जााएगी. इसके अलावा एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है. वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 700 रुपए रखी गई है.
इसे भी पढ़ें- NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन से पहले करें अप्लाई