Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये खबर है. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 2023 भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेवसाइट पर 14 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का आखिरी तारीख 13 नवंबर 2023 तक रखी गई है.
इन पदों पर निकली भर्ती
इंटेलिजेंस ब्यूरो में 677 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आया है. इस भर्ती में सिक्योरिटी अस्सिटेंट या मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएंगी,
योग्यता
इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. एसए/एमटी पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ कार ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 27 साल और एसए/एमटी के लिए 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्वेशन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.
ऐसे होगा चयन
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर उसे सबमिट करें.
अब फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें.
फॉर्म की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर रख लें.