रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (Rail India) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक RITES में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल तय की गई है.
ये भी देखे:CRPF भर्ती परीक्षा को लेकर एम के स्टालिन का केंद्र सरकार पर निशाना
53 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर पद पर भर्ती
इस अभियान के जरिए 53 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर पद पर भर्ती की जाएगी. कुल रिक्तियों में से 23 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (ES&T) के लिए हैं और अन्य 31 मैकेनिकल इंजीनियर पद के लिए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से B.Sc/B.E/B.Tech होना चाहिए.