राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RPSC)ने लाइब्रेरियन ग्रेड-2 के 300 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी. अंतिम तिथि 20 मार्च रखी गई है. उसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा. आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लाइब्रेरियन पद के लिखित परीक्षा के आधार पर सेलेक्शन होगा.रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि घोषित करेगा.आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियों के विरुद्ध भी आवेदन कर सकते हैं. इसलिए अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र और गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के संबंध में अपनी प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूर भरें. वरना उन्हें अनुसूचित क्षेत्र के लिए रिजर्व पदों का लाभ नहीं मिलेगा. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुसूचित क्षेत्र का लाभ सिर्फ राजस्थान के उम्मीदवारों को मिलेगा.
योग्यता की बात करें तो लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों को लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट होना जरूरी है. हालांकि फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उन्हें प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शैक्षिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा. साथ ही देवनागरी स्क्रिप्ट में वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए. राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है.
लाइब्रेरियन ग्रेड-2 पद पर भर्ती होने के बाद पे-मैट्रिक्स लेवल एल-11 (ग्रेड पे- 4200/-) के अनुसार सैलरी मिलेगी. प्रोबेशन के समय फिक्स सैलरी मिलेगी.
लाइब्रेरियन ग्रेड-2 पद के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.