RRB Group D Exam Phase 3 Date 2022 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी ग्रुप डी फेज-3 (RRB Group D Phase-3) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं. परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक किया जाएगा.
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, बोर्ड एग्जाम डेट और सिटी लिंक 30 अगस्त 2022 को जारी करेगा. एग्जाम सिटी और डेट लिंक जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी को डाउनलोड करने के लिए लिंक को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1 सितंबर 2022 को दोपहर दो बजे तक लाइव किया जाएगा.
आपको बता दें कि एग्जाम हाल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन परीक्षा केंद्र में किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड करता है. इसलिए, सभी अभ्यर्थी ई-कॉल लेटर के साथ अपना मूल आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं. आप रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से घर बैठे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.