Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences Nursing Officer Recruitment 2023: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए भर्ती निकली हुई है. कुल 905 पदों के लिए वैकेंसी है. आइए जानते हैं वैकेंसी की पूरी डिटेल्स
पद का नाम - नर्सिंग ऑफिसर
जॉब लोकेशन - रायबरेली रोड, लखनऊ, 226014, उत्तर प्रदेश
अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 25 जनवरी 2023
इम्प्लॉयीमेंट टाइप - फुल टाइम
वैकेंसी की संख्या - 905 पद (SC-191, ST-19, OBC-243, EWS-90, UR-362)
अनुभव - 2 - 5 साल
1. (i) इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से B.Sc. (Hons.) Nursing/B.Sc Nursing अथवा इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc. (Post certificate) / Post Basic B.Sc Nursing (ii) राज्य / भारत नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड
2. (i) भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा (ii) राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड (iii) शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव
आयु सीमा: 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में रिफंडेबल नहीं है. फीस इस प्रकार है
1. अनारक्षित - 1180/- रुपये
2. OBC/EWS - 1180/- रुपये
3. SC/ST - 708/- रुपये
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/पर्सनल इंटरव्यू/मेडिकल टेस्ट/वॉकइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार का चयन हो जाने के बाद उन्हें SGPGIMS में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
स्टेप 1: SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट sgpgi.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट पर SGPGIMS भर्ती 2023 अधिसूचना देखें
स्टेप 3: आगे बढ़ने से पहले नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें
स्टेप 4: आवेदन के तरीके की जांच करें और फिर आगे बढ़ें
www.sgpgi.ac.in/ पर ही आने वाले नोटिस, सिलेबस, आंसर की, मेरिट लिस्ट, सेलेक्शन लिस्ट, एडमिट कार्ड, रिजल्स, नोटिफिकेशन के अपडेट मिलते रहेंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें...
ये भी देखें- CRPF Recruitment Notification 2023 : बढ़ाएं देश का गौरव, सीआरपीएफ में नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई