Sarkari Job 2023: एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (Graduate Executive Trainee) की भर्तियां निकली हैं.जिसके माध्यम से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल,सिविल, माइनिंग और कम्प्यूटर डिसिप्लिन के पद भरे जाएंगे. कुल 295 वैकेंसी निकली हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरु हो चुकी है. वहीं उम्मीदवार को 21 दिसबंर तक फॉर्म भरने के लिए मौका दिया गया है. उम्मीदवारों अधिक जानकारी के लिए एनएलसी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें: OFDCL Recruitment: इस राज्य में 355 पदों पर निकली भर्ती, 12 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
बात करें योग्यता कि तो उम्मीदवारों के पास फुल टाइम या पार्ट टाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास गेट 2023 परीक्षा का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए. वहीं, योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है.
बात करें सैलरी की तो सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को शुरूआत के 1 वर्ष में ट्रेनिंग पीरिएड पर रखा जाएगा, जिस दौरान उन्हें 50,000 का बेसिक पे दिया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद उन्हें ई-3 ग्रेड के तहत 60,000 से 1,80,000 का पे स्केल दिया जाएगा.