Southern Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है. साउथर्न रेलवे ने 46 पद पर भर्ती निकाली है. कैंडिडेट्स के आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2023 है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. अहम बात यह है कि साउथर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत स्पोर्ट्स पर्सन से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक साइट rrcmas.in पर जाना होगा. इसी वेबसाइट के माध्यम से आप अप्लाई कर सकते हैं.
साउथर्न रेलवे की इस नौकरी के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये है.
ट्रायल के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. टेस्ट के माध्यम से खेल प्रदर्शन और उपयुक्तता का आकलन किया जाएगा. जरूरी बात यह है कि कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स की मूल कॉपी दिखानी होगी. उसके बाद ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. ट्रायल के दिन भी यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
UKSSSC CGL Recruitment 2023: ग्रेजुएट लेवल के 219 पदों पर भर्ती शुरू, 23 नवंबर है आखिरी तारीख