Sarkari Naukari: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि SSC ने 5639 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 है. इसके एग्जाम 6 से 8 मई तक होंगे.
बता दें कि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं या फिर ग्रेजुएट्स यहां अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है.
सबसे जरूरी बात कि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. वहीं, एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. बता दें कि पहले रिटेन एग्जाम होगा. फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सिक्ल टेस्ट और उसके बाद मेडिकल एग्जाम के बाद कैंडिडेट का चयन होगा.
आपको बता दें कि टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर ट्रांसलेटर, लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर, टेक्निकल असिस्टेंट (इकोनॉमिक्स), फिल्टर पंप ड्राइवर, सीनियर ऑडियो विजुअल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर केमिकल, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए, जूनियर ड्राफ्ट्समैन और कैंटीन अटेडेंट के पदों पर भर्ती हो रही है.