Sarkari Naukri 2023: रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका, 2409 पदों पर निकली भर्ती

Updated : Sep 03, 2023 22:09
|
Editorji News Desk

RRB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से विभाग अप्रेंटिस के कुल 2409 पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2023 है.

शैक्षणिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रे़ड में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य है.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन आईटीआई के स्कोर, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के बाद किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आरआरसी की वेबसाइट rrccr.com पर जाएं. 
2. यहां अपरेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
3. यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें. उसके बाद फॉर्म को पूरा भरें. 
4. मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें. 
5. उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Railway Jobs

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान