Sarkari Naukri 2023: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ग्राहक सेवा कार्यकारी समेत अन्य पदों पर कुल 828 रिक्तियों के लिए भर्तियां (Recruitments) निकाली है. योग्य उम्मीदवार से आवेदन (Apply) मांगे गये हैं. इस भर्ती पर चयन उम्मीदवारों के वॉक-इन-इंटरव्यू (walk-in-interview) के माध्यम से होगा.
योग्य उम्मीदवार को 18 से 23 दिसंबर 2023 को इंटरव्यू के लिए जीएसडी कॉम्प्लेक्स, निकट सहार पुलिस स्टेशन, सीएसएमआई हवाई अड्डा, टर्मिनल-2, गेट नं. 5, सहार, अंधेरी ईस्ट, मुंबई 400099 हाजिर होना होगा.
ये भी पढ़ें: Government Job: 10 पेड़ लगाने पर मिलती है सरकारी नौकरी, जानिए कहां पर है ऐसा अनोखा कानून
रिक्ति विवरण
उप प्रबंधक रैंप/रखरखाव: 7 पद
ड्यूटी मैनेजर - रैंप: 28 पद
जूनियर ऑफिसर टेक्निकल: 24 पद
रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव: 138 पद
यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर: 167 पद
ड्यूटी मैनेजर - यात्री: 19 पद
ड्यूटी ऑफिसर - यात्री: 30 पद
ड्यूटी मैनेजर - कार्गो: 3 पद
ड्यूटी ऑफिसर - कार्गो: 8 पद
जूनियर ऑफिसर - कार्गो: 9 पद
सीनियर ग्राहक सेवा कार्यकारी: 178 पद
ग्राहक सेवा कार्यकारी: 217 पद
आधिकारिक अधिसूचना को देखने के लिए उम्मीदवार एआईएएसएल की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर विजिट करें. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो रिक्त पदों के अनुसार उम्मीदवारों के पास एसएससी/ 10th/ आईटीआई/ किसी क्षेत्र में डिग्री/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ एमबीए की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा की बात करें तो रिक्त पदों के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक तय की गयी है. अगर फीस की बात करें तो उम्मीदवार को 500 रुपये जमा करना होगा.