Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवा अभ्यर्थियों के लिए 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना आवश्यक है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2023 है.
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने यह भर्तियां ट्रेड अपरेंटिस के खाली पदों को भरने के लिए निकाली है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि लास्ट डेट का इंतजार ना करें बल्कि जल्द से जल्द आवेदन कर लें. यह भर्ती अभियान 875 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 815 रिक्तियां आईटीआई उत्तीर्ण ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए हैं और 60 रिक्तियां फ्रेशर ट्रेड अपरेंटिस के लिए हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की आधिकारिक साइट में विजिट कर सकते हैं
न्यूनतम योग्यता - 12वीं और आईटीआई पास
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.westerncoal.in पर विजिट करें.
यहां होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद अपरेंटिस टैब पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.
अब “अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना” के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
Sarkari Naukri: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन?