Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. यहां पर कुल 4,000 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 29 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Civil Services 2023 का रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो उनकी उम्र 1 जुलाई 2024 तक 57 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एससी, एससीए, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये है.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. सैलरी पद अनुसार 57,700 – 1,82,400 रुपये तक है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है.