Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. BRLRC यानी बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने कुल 10101 पदों पर भर्ती (Vaccancy) निकाली है. आवेदन (Apply) की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू हो गई है और उम्मीदवार Bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख (Last Date) 12 मई है.
10101 पदों में से 355 विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी के लिए, 758 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए, 8244 विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए और 744 विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए है. सैलरी की बात करें तो विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी का वेतन 59000 रुपये होगा, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो की सैलरी 36,000, विशेष सर्वेक्षण अमीन की सैलरी 31000 रुपये और विशेष सर्वेक्षण क्लर्क पदों पर चयनित होने वालों को 25000 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.