Bihar SSC Recruitment 2023: बिहार में युवाओं के लिए सरकारी रोज़गार का नया अवसर आया है. यहां 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11098 पद भरे जाएंगे. जो कैंडिडेट्स इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का हिस्सा बनना चाहते हों, वे बिहार SSC के अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते है.
इन पद के लिए नोटिस देखना चाहते हैं तो बीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in. पर जा सकते हैं.
बीएसएससी की सेकेंड इंटर लेवल सीसीई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन 27 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी हैं. और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 नवंबर 2023 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11098 पद भरे जाएंगे.
इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम से, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं यानी इंटर की परीक्षा पास की है. अगर एज लिमिट की बात करें तो 18 से 37 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गिनती 1 अगस्त 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.