DRDO Recruitment 2023: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी DRDO में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. DRDO ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट/तकनीशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इसके तहत कुल 68 अपरेंटिस के पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार डीआरडीओ में नौकरी की इच्छा रखते हैं, वे सभी 6 सितंबर 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से .बी.ई/बी.टेक/डिप्लोमा/सहित अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
इन पदों के लिए चयन केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार आधार पर किया जाएगा.