Sarkari Bharti: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी-कम-सब स्टाफ और सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती निकली है. बता दें कि ये भर्तियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखण्ड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित ब्रांचों के लिए निकाली गई है.
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - centralbankofindia.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है. आवेदन 20 दिसंबर से शुरू हो चुका है. उम्मीदवार 9 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
बात करें उम्मीदवार की योग्यता की तो 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष अप्लाई कर सकता है. वहीं उम्मीदवार के आयु सीमा 31 मार्च, 2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Corona Case: गाजियाबाद में 7 महीने बाद कोरोना रिटर्न, नया वैरिएंट होने की आशंका
उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे.
इस भर्ती अभियान के तहत गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
भर्ती से संबधित परीक्षा फरवरी 2024 में होगी और रिज़ल्ट भी फरवरी में ही आ जाएंगे. स्थानीय भाषा का टेस्ट मार्च 2024 में होगा और नतीजे उसी महीने जारी कर दिए जाएंगे. चयन सूची अप्रैल में आएगी.