Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार (Bihar) में पहले चरण के शिक्षक भर्ती के बाद पुनः दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) के लिए आवेदन 3 नवंबर 2023 से शुरू हो रहा है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाकर भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन से पूर्व अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हुआ है या नहीं. रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी लगातार वेबसाइट चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश ने बांटा नियुक्ति पत्र, बिहार में 1.20 लाख टीचरों को मिली नौकरी
अप्लाई करने की लास्ट डेट
बिहार टीचर भर्ती के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2023 है. हालांकि जानकारी के अनुसार तारीखों में बदलाव संभव है.
शिक्षक भर्ती के लिए इस बार 69692 पद पर भर्ती होगी. भर्ती में सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा.