सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 12वीं पास के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट के जरिए कंसल्टेंट, सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर , फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर, फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर) के पदों को भरा जाएगा. 12वीं पास उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट civilaviation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारी 8 मई 2024 तय की गई है.
बता दें कि इस पोस्ट पर आवेदक की अधिकतम उम्र 64 साल तक होनी चाहिए. वहीं, शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि इस पोस्ट पर भर्ती के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी. डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए सेलेक्शन होगा. सेलेक्शन होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.