Sarkari Teachers Job Update 2023: Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, Jaipur (RSMSSB) ने 48 हजार प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर्स की पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए हैं. टीचर्स की नियुक्तियां राजस्थान के अलग अलग सरकारी विद्यालयों में की जाएगी. RSMSSB टीचर 2023 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुका है. आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है.
पद का नाम - Primary School Teacher (Level 1)
वैकेंसी की संख्या - 21000
पद का नाम - Upper Primary School Teacher (Level 2)
वैकेंसी की संख्या - 27000
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष.
राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट.
प्राइमरी लेवल 1 टीचर: 12वीं कक्षा के साथ मैट्रिक 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और एलीमेंट्री एजुकेशन / स्पेशल एजुकेशन में 02 वर्षीय डिप्लोमा (OR) 10 + 2 परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 04 वर्ष B.ElEd डिग्री.
अपर प्राइमरी लेवल II टीचर: 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और एलीमेंट्री एजुकेशन / स्पेशल एजुकेशन में 02 साल का डिप्लोमा या एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण (या) 10 + 2 परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 04 वर्ष बी. एलएड डिग्री / बीए बीएड / बीएससी बीएड.
राजस्थान राज्य शिक्षक परीक्षा 2022-23 में मेरिट के आधार पर चयन होगा.
योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर 2023 से राजस्थान भर्ती पोर्टल (recruitment.rajasthan.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
उम्मीदवारों को बेसिक डिटेल्स दर्ज करना होगा और सभी रेलेवेंट डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे.
ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19/01/2023 को रात 12:00 बजे तक है.
ये भी देखें- Central Railway Apprentice Recruitment 2023 : रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी, जानें पूरी JOB Detail