Shipping Corporation of India Recruitment 2023: शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI) ने 43 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. एससीआई ने मास्टर मेरिनर्स/चीफ इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.shipindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2023 है.
बता दें कि 43 में से 17 पद मास्टर मेरिनर के लिए हैं, तो वहीं 26 पदों पर चीफ इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. एससीआई भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
इसके अलावा उम्मीदवारों को मास्टर्स एफजी सीओसी/एमईओ क्लास-I सीओसी प्राप्त करने के बाद कम से कम 3 साल का समुद्री समय पूरा करना चाहिए, जिसमें से कम से कम 2 साल का समुद्री समय मास्टर या मुख्य अभियंता के मूल रैंक में होना चाहिए.