कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 (GD constable recruitment exam 2024) और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Delhi Police Constable Recruitment) परीक्षा 2023-24 की तारीखों का एलान कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर शेड्यूल देख सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक - मुताबिक परीक्षाएं 14 से 17 और 20, 22, 23, 24, 28, 29, 30 नवंबर और 1, 2 और 3 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Mahua Moitra Case: एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा ने मांगा 5 नवंबर के बाद का समय
वहीं, एसएससी सीएपीएफ , एसएसएफ जीडी कॉन्स्टेबल, असम राइफल्स राइफलमैन जीडी और एनसीबी कॉन्स्टेबल परीक्षाएं फरवरी और मार्च महीने में आयोजित की जाएंगी.आपको बता दें कि एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 7547 पद भरे जाएंगे.
बता दें कि 12वीं पास और 18 से 25 साल के युवा आवेदन कर सकेगें. पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलने की उम्मीद है.