कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में कांस्टेबल के लिए पुरूष और महिलाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
आपको बता दें कि कुल 7547 पदों पर ये भर्तियां निकाली गईं हैं. जिनकी एग्जाम डेट 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच में रखी गई है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम होगा.
इस एग्जाम के लिए इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच में होनी आवश्यक है. वहीं आरक्षित उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.
इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थी को 100 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. और इसके साथ ही आरक्षित उम्मीदवार को आवेदन करने में भी छूट प्रदान की जाएगी.
ये भी देखें: रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका, 2409 पदों पर निकली भर्ती