Staff Nurse Unani Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स यूनानी के 27 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 01 जनवरी 2024 तक है, जबकि आवेदन फॉर्म जमा करने आखिरी तारीख 04 जनवरी 2024 तक है.
UPPSC के इस भर्ती अभियान में 27 में से 2 पद स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) के पद के लिए हैं, और 25 स्टाफ नर्स यूनानी (महिला) पद के लिए हैं.
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपये, जबकि एससी/एसटी के लिए 95 रुपये और पीएच उम्मीदवारों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा.
अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो यूपी में स्टाफ नर्स (यूनानी) के पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार को विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.