UPSC Civil Services Result 2022: यूपीएससी 2022 की परीक्षा में उमा हारथी ने तीसरा स्थान (3rd rank in UPSC) हासिल किया है. तेलंगाना के नालगोंडा जिले की रहने वाली उमा नारायणपेट के पुलिस अधीक्षक एन. वेंकटेश्वरलू की बेटी हैं.
उमा हारथी ( Uma Harathi) ने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) किया है. उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान को चुका था और इसके साथ वो रैंक में तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने विषय के रूप में पहले भूगोल को चुना था, लेकिन बाद में उन्होंने मानव विज्ञान का अध्ययन किया.
यहां भी क्लिक करें: Who is Ishita Kishore: कौन हैं UPSC टॉपर इशिता किशोर? कहां से की पढ़ाई और क्या है उनका प्लान?