TN Assistant Surgeon Recruitment 2024: तमिलनाडु मेडिकल भर्ती बोर्ड (टीएन एमआरबी) ने सहायक सर्जन (सामान्य) पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. कुल 2553 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2024 तय की गई है.
बता दें कि उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 तक 37 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणियों से संबंधित व्यक्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. बात करें अगर शैक्षिक योग्यता की तो आवेदक के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी जरूरी है.
वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी/एससीए/एसटी/डीएपी (पीएच) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा.
इसके अलावा आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी जानने के बाद ही फॉर्म को भरें. फिर समय समय पर जानकारी का अपडेट लेते रहें.