TPSC Recruitment 2024: TPSC Recruitment 2024: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग यानी कि TPSC ने 33 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें ग्रुप सी सर्विसेज सीनियर कम्प्यूटर असिस्टेंट के पद 23 और वित्त विभाग के 10 पद और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के 10 अस्थायी पद शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है. उम्मीदवार आदिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ग्रुप-सी अराजपत्रित पदों के लिए सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/बीपीएल कार्ड धारकों/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये है. उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू पर आधारित होगा.