UGC noms for Phd: यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन यानी यूजीसी (UGC) ने पीएचडी (Phd) करने वाली छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है. पीएचडी पूरी करने के लिए उन्हें बार-बार भाग कर अपने शहर नहीं आना पड़ेगा. दरअसल, यूजीसी ने पीएचडी करने वाली महिलाओं को अब दूसरी जगह जाकर पीएचडी पूरी करने की छूट देने का फैसला किया है. यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक शादी या किसी दूसरे काम के चलते महिला शोधार्थी दूसरी जगह जाती है और वहां के किसी संस्थान में पीएचडी जारी रखना चाहती है तो उसे अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Droupadi Murmu: ओडिशा दौरे पर अपने स्कूल-हॉस्टल जाकर भावुक हुईं मुर्मु, पुराने सहपाठियों से की मुलाकात
नई शिक्षा नीति के मुताबिक संशोधन
शोध को दूसरी जगह से करने के लिए सभी नियम और शर्तों का ध्यान रखा जाएगा. इस नियम के तहत शोधार्थी का अब तक का किया पूरा काम ट्रांसफर हो जाएगा. यूजीसी के इस फैसले के बाद अब देशभर की छात्राओं में खुशी का माहौल है. हालांकि शोधार्थी को उसके हिस्से का क्रेडिट अपने मूल संस्थान या सुपरवाइजर को देना पड़ेगा. बता दें कि इससे लेकर 2016 में पीएचडी करने के नए नियम और संशोधन जारी किए गए थे लेकिन अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक संशोधन करते हुए यूजीसी ने अधिसूचना जारी कर दी है.