UGC NET Phase 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट फेज 2 (UGC NET Phase 2) के एग्जाम को स्थगित कर दिया है, यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ( M Jagadesh Kumar) ने सोमवार को यह जानकारी दी. अब ये परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. एग्जाम सेंटर सिटी लिस्ट (Center City List) 11 सितंबर 2022 को एनटीए की वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड (Admit Card) 16 सितंबर 2022 को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर ये सभी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra cabinet expansion: 40 दिन बाद महाराष्ट्र में होगा मंत्रिमंडल विस्तार, किन्हें मिलेगी जगह?
बता दें कि छात्र यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी. फेज 2 एग्जाम पहले 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को होने थे.
यह परीक्षा 64 विषय के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.