भारत के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों (Universities and Colleges) में अब 46 तरह के नए कोर्स शामिल किये गये हैं. इसके लिए यूजीसी (UGC) ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 के आधार पर ये कोर्स तैयार किये गए हैं. इनमें वैदिक गणित (Vedic Mathematics) , योग, आयुर्वेद, भारतीय भाषाएं, क्लासिकल नृत्य और संगीत समेत कुल 46 कोर्स हैं. कोर्स को संचालित करने के लिए कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा. इन कोर्सों के लिए शॉर्ट टर्म मल्टी टीयर क्रेडिट आधारित मॉड्यूलर प्रोग्राम होंगे जिसमें कई एंट्री और एक्जिट प्वाइंट होंगे. इन कोर्सों को कभी भी ज्वाइन किया जा सकता है और छोड़ा जा सकता है. विदेश से आनेवाले लोगों में भारतीय संस्कृति का प्रचार करने और उन्हें विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करना इसका उद्देश्य है.
Bhagyashree ने किया खुलासा क्यों छोड़ा था बॉलीवुड, बोली- सब कुछ संभालने की नहीं थी क्षमता
इसके अंतर्गत 'भारत में महलों की तुलना में अधिक मंदिर क्यों हैं', 'रामायण और महाभारत में वास्तुकला का महत्व', और 'सिंधु सरस्वती क्षेत्र के प्राचीन शहर' - ये कुछ ऐसे विषय हैं जिनका अध्ययन करने के लिए छात्रों को अब प्रोत्साहित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को 3 भागों में बांटा गया है. इसमें इंट्रोडक्टरी लेवल पहला है इसके बाद इंटरमीडिएट और फिर एडवांस लेवल तीसरा होगा. हर प्रोग्राम 60 घंटे का होगा जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पढ़ाया जाएगा