उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट (UK Board Result) जारी कर दिया गया है. 10वीं में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 12वीं में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. नतीजे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के मध्य पूरी की है और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के बीच कराई गई है.
यूके बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2022 में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 1,29,778 थी. इनमें से उपस्थित छात्रों की कुल संख्या 1,27,895 रही, जबकि कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 99,091 रही, यानी रिजल्ट 77.47 फीसदी रहा था। हालांकि, लड़कों का पास प्रतिशत 71.12 फीसदी ही रहा था तो लड़कियों का पास प्रतिशत 84.06 फीसदी रहा था.
GSEB SSC Result 2023: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें
वहीं 2022 में उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 1,13,164 थी. इनमें से उपस्थित छात्रों की कुल संख्या 1,11,688 रही. जबकि कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 92,296 रही थी. यानी की रिजल्ट 82.63 फीसदी रहा था, हालांकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.74 फीसदी ही रहा था तो लड़कियों का पास प्रतिशत 85.38 फीसदी रहा था.