UKSSSC CGL Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2023 (CGL) के लिए भर्ती निकाली है. ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रॉसेस 23 अक्तूबर 2023 से शुरू हो चुका है. योग्य कैंडिडेट 23 नवंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयोग के विभिन्न विभागों में 219 पदों पर भर्ती होनी है. यूकेएसएसएससी सीजीएल 2023 लिखित परीक्षा अस्थायी रूप से दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली है.
सहायक समाज कल्याण अधिकारी - 16 रिक्तियां
सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी - 05 रिक्तियां
रीडर - 07 रिक्तियां
मुंसरिम - 07 रिक्तियां
कार्यालय सहायक III - 10 रिक्तियां
सहायक समीक्षा अधिकारी - 03 रिक्तियां
फोरमैन पेरिसमपट्टी - 01 रिक्तियां
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी - 137 रिक्तियां
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी - 33 रिक्तियां
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष पद के अनुसार होगी, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष होगी. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
फॉर्म की फीस की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/EWS/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट को 150 रुपये पे करने होंगे. बता दें कि आवेदन करेक्शन विंडो 27 नवंबर से 03 दिसंबर तक खुलेगी.