UKSSSC Jobs 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में 1,544 सहायक शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जल्द ही प्रोसेस शुरू हो जाएगा. बता दें कि उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 22 मार्च से आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2024 रखी गई है.आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/EWS/PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. और अधिक मदद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.