Union Bank of India Recruitment 2023 || यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में फ्रेशर, एक्सपीरियंस ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट के लिए भर्ती है. आवेदन की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2023 है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया SO रिक्रूटमेंट प्रोजेक्ट 2022-23 || UNION BANK OF INDIA SO RECRUITMENT PROJECT 2022-2023
चीफ मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) : 03
सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर) : 34
मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर) : 05
चीफ मैनेजर: 25-40 वर्ष
सीनियर मैनेजर: 25-35 वर्ष
मैनेजर: 22-35 वर्ष
सीनियर मैनेजर: MMGS III ₹ 63840 - 1990 / 5-73790 - 2220 / 2-78230/-
मैनेजर: MMGS II ₹ 48170 - 1740 / 1 - 49910 - 1990 / 10 - 69810/-
चीफ मैनेजर: SMGS IV ₹ 76010 – 2220/ 4-84890 – 2500/ 2-89890/-
चीफ मैनेजर (CA)
(1) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) मेंबर.
(2) बैंक / NBFC / FIs / क्रेडिट रेटिंग एजेंसी में CA के रूप में न्यूनतम 6 वर्ष का कार्य अनुभव.
सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर)
(1) किसी भी विषय में ग्रेजुएट
(2) CAIIB / MBA (फाइनेंस) / CMA / CA / CFA / CS को वरीयता दी जाएगी
(3) कार्य अनुभव - किसी भी कमर्शल बैंक में MSME / कॉर्पोरेट क्रेडिट में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव
मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर)
(1) किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन
(2) CAIIB / MBA (फाइनेंस) / CMA / CA / CFA / CS को वरीयता
(3) किसी भी कमर्शन बैंक में MSME / कॉर्पोरेट क्रेडिट में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव
ऑनलाइन एग्जाम
पर्सनल इंटरव्यू
ग्रुप डिस्कशन
जनरल / EWS / OBC कैंडिडेट के लिए ₹ 850/-
SC / ST / PWBD कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं
ibpsonline.ibps.in/ubisojan23/ के जरिए अप्लाई करें
बेसिक डिटेल दर्ज करें, डॉक्युमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे तक
ये भी देखें- Car Gift to Employees : दिग्गज कंपनियां छीन रही जॉब, गुजरात की कंपनी बांट रही कार