उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) प्रवेश परीक्षाओं (Entrance Exam) को लेकर काफी सख्ती के साथ कदम उठा रही है. योगी सरकार ने पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को ट्रांसपेरेंट तरीके से सही ढंग के साथ सम्पन्न कराने के बाद, अब कॉमन बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 को भी ट्रांसपेरेंट, नकलविहीन और सही ढंग से कराने का फैसला लिया है.
ये भी देखें: गर्मी का कहर! बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में स्कूल बंद करने का फैसला
सीएम योगी के कहे अनुसार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के आयोजन के पुख्ता इंतजाम किए हैं.परीक्षा के लिए सभी सेंटर्स में लाइव CCTV सर्विलांस के साथ ही सभी कैंडिडेट्स की अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन के आधार पर की जाएगी. सभी सेंटर्स में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किए जाएंगे.
आगे सभी सेंटर में एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी.उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 15 जून को एक साथ कॉमन बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करीब 4.73 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने बीएड एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित वर्किंग एक्शन प्लान बनाया गया.वहीं सुरक्षा और सिक्योरिटी के इंतजाम का भी ब्यौरा दिया गया. वहीं प्रदेश के सभी सेंटर्स में लाइव CCTV सर्विलांस की सुविधा प्रदान की गई है. जिसका अरेंजमेंट 12 जून तक यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू कर दिया जाएगा.
परीक्षा की दोनों शिफ्ट के दौरान सेंटर सुपरिटेंडेंट द्वारा ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कैंडिडेट्स का बायोमेट्रिक या फेस रिकग्निशन के द्वारा अटेंडेंट लिया जाए. इसके साथ ही सभी जिलों में एक सिटी इंचार्ज होगा जिसको डीएम के द्वारा नामित किया जाएगा.इसी तरह 2 सेंटर पर एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव भी होगा.
एंट्रेंस एग्जाम को तीन कंपोनेंट्स में बांटा गया है. जिसमें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के अलावा सभी जिलों का प्रशासन और 16 अन्य नोडल यूनिवर्सिटीज शामिल हैं.जिनको उनकी सारी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दे दी गई है. एग्जाम के सारे कॉन्फिडेंशियल मटेरियल को डीएम खुद सिटी इंचार्ज के लिए मुहैया कराएगा.
इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की भी मदद ली जाएगी.सभी एग्जाम सेंटर पर पुलिस बल एवं एस्कॉर्ट की सही व्यवस्था रहेगी.और कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स को झांसी भेजे जाते वक्त रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ 2 सशस्त्र पुलिस के जवान साथ में रहेंगे.
ये भी देखें: