उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad ) ने यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे (UP Board 10th Results) घोषित कर दिए हैं. 18 जून को दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी किए गए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक दिन पहले ही रिजल्ट जारी करने की पुष्टि कर दी थी. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स को UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं...
ये भी देखें- Agnipath Scheme: विरोध के बीच सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को CAPF-असम राइफल्स में मिलेगा 10% आरक्षण
यूपी बोर्ड हाईस्कूल एग्जाम 24 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन तरीके से लिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 27 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं, पिछले साल देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कैंसल कर दी गई थी. परीक्षा आयोजित न होने पर नतीजे आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए गए थे.
Step 1: यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर दिख रहे यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट के लिंक को ओपन करें
Step 3: लॉगिन पेज पर अपना Roll Number और जरूरी डिटेल दर्ज करें
Step 4: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने खुल जाएगा.
Step 5: अब नतीजे की कॉपी को डाउनलोड करें और अपने पास रख लें, आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं
यूपी बोर्ड 10वीं नतीजे देखने की ऑफिशियल वेबसाइट
http://upresults.nic.in/
https://upmsp.edu.in/
साल 2022 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 88.18% बच्चे पास हुए हैं. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
यूपी बोर्ड 10वीं का नतीजा SMS पर चेक करने के लिए छात्रों को UP10(स्पेस) रोल नंबर टाइप करके 56263 पर सेंड कर देना होगा.